Kawardha News: CG चर्चित बीईओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार: फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर मामले में हुई कार्रवाई

Kawardha News: CG चर्चित बीईओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार: फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर मामले में हुई कार्रवाई

Kawardha News: रायपुर। कवर्धा के चर्चित विकास खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) दयाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दयाल सिंह को देर रात गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने रिमांड पर जेल भेज दिया। दयाल सिंह पर अवर सचिव के फर्जी लेटर के जरिये बीईओ के पद पर ज्‍वाइनिंग का आरोप है।

बता दें कि इस चर्चित मामला को सबसे पहले एनपीजी न्‍यूज ने ही प्रमुखता से प्रकाशित किया था। यह मामल सितंबर में सामने आया था, जिसे एनपीजी न्‍यूज ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। पूर्व में बोडला के प्रभारी बीईओ रहे दयाल सिंह कबीरधाम डीईओ वायडी साहू अवर सचिव के हस्‍ताक्षर से जारी एक आदेश दिया, जिसमें दयाल सिंह को प्रभारी बीईओ बोडला के पद पर पदस्‍थ करने का निर्देश था। इसमें यह भी बताया गया है कि दयाल सिंह का निलंबन समाप्‍त कर दिया गया है।

यह भी पढ़‍िये- लेक्चरर को BEO बने रहने का ऐसा जूनन: अवमानना के मामले में सचिव को हाईकोर्ट तक घसीटा, अब फर्जी आदेश के चक्‍कर में खुद फंस गए

आदेश देखते हुए डीईओ ने दयाल सिंह को ज्‍वाइनिंग दे दिया, लेकिन अचानक उनकी नजर आदेश पर दर्ज तारीख पर पड़ी। आदेश पर 19 जुलाई 2024 की तारीख दर्ज थी। पुरान आदेश देखकर डीईओ साहू के होश उड़ गए। सूत्रों के अनुसार आनन-फानन में दयाल सिंह की ज्‍वाइनिंग को निरस्‍त करते हुए आदेश को सत्‍यापना के लिए डीपीआई को भेजा गया। डीपीआई ने आर्डर को फर्जी बताया दिया था। इसके आधार पर दयाल सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस ममालें में दयाल सिंह लगातार फरार चल रहे थे।

यह भी पढ़‍िये- BEO निलंबित: शिकायत की जांच के बाद BEO पर गिरी गाज, DPI ने किया सस्पेंड…

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share