Anupama Today Episode: ये घिनौना इल्जाम लगाएगा अनुपमा का बिगड़ैल बेटा, तोषू-पाखी करेंगे ये गड़बड़ घोटाला…

Anupama 28 November 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में… तोषू राही को होलसेल बिजनेस मैन से मिलवाता है। लेकिन वो शख्स अनुपमा को पागल बोल देता है। जिससे राही भड़क जाती है और उसे घर से भगा देती है। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, ही सृष्टि की बेटी के साथ बैठकर मस्ती करेगी। उसे यूं देखकर प्रेम राही के बारे में सोचने लगेगा। इसके बाद राही उस बच्ची को लोरी गाकर सुलाएगी और अनुपमा लोरी को सुनकर रूम में बैठी काफी खुश होगी। हालांकि, बच्ची को सुलाते-सुलाते राही भी वहां पर सो जाएगी। तब राही को ठंड लगने लगेगी। ऐसे में प्रेम आकर उसे कंबल ओढ़ाएगा। इतना ही नहीं, राही उसका हाथ पकड़कर सो जाएगी। आधी रात पाखी और तोषू मिलकर राही के लाए हुए मसालों में मिलावाटी मसाला मिक्स कर देंगे।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अगले दिन जैसे ही जानकी बैन और प्रेम खाना बनाएंगे। तब उन्हें मसालों से खूशबू नहीं आएगी और वो समझ जाएंगे कि जरूर कुछ गड़बड़ है। इसके बाद प्रेम सारे मासलों चैक करगेा और फिर ये सारी बातें अनुपमा और राही को बताएगा। वहां पर शाह परिवार सभी लोग भी मौजूद होंगे। तब अुनपमा तोषू से उन मसालों के बारें में पूछेगी। लेकिन तोषू साफ मना कर देगा कि मैंने कुछ नहीं किया है। आगे देखेंगे कि, जैसे ही प्रेम कल्पेश को फोन करेगा वैसे ही तोषू बोलेगा कि ये सब मैंने किया है। लेकिन राही के कहने पर। राही यह सुनते ही भड़क जाएगी और शाह परिवार के लोग भी राही को ताना मारने लगेगंगे।