CG Nursing Admission: CG Nursing Admission: अब 5% अंक पर नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश: प्राइवेट कॉलेजों ने जताया आभार, सवालों के घेरे में क्‍वालिटी एजुकेशन

CG Nursing Admission: CG Nursing Admission: अब 5% अंक पर नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश: प्राइवेट कॉलेजों ने जताया आभार, सवालों के घेरे में क्‍वालिटी एजुकेशन

CG Nursing Admission: रायपुर। बीएससी नर्सिंग की रिक्त सीटों पर अब 5% अंकों पर प्रवेश दिए जाएंगे। बड़ी संख्या में नर्सिंग की रिक्त सीटों को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने छात्र हित में यह फैसला लिया है। इससे प्राइवेट कॉलेज संचालक खुश हैं, लेकिन जानकार एजुकेशन की क्‍वालिटी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। 

बीएससी नर्सिंग की सीटें बड़ी संख्या में रिक्त रह गई थी। हालांकि शासकीय कॉलेजों की सारी सीटें फूल हो गई। निजी नर्सिंग कॉलेज संचालक लगातार जीरो परसेंटाइल में एडमिशन देने की मांग कर रहे थे। लगातार कई राउंड की काउंसलिंग के बाद भी सीटें नहीं भरी।

इसके बाद छात्रहित को देखते हुए राज्य शासन द्वारा प्रवेश वर्ष 2024– 25 में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में संचालनालय द्वारा की गई पंजीयन एवं आवंटन की प्रक्रिया के बाद रिक्त सीटों पर छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 की कंडिका 16 एवं 17 में उल्लेखित अधिकार के तहत बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में रिक्त रह गई सीटों के लिए मेरिट के आधार पर परंतु पांच प्रतिशत न्यूनतम अंक या उससे ऊपर के उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई है। इस निर्णय का स्वागत करते हुए नर्सिंग कॉलेज संगठन ने स्वास्थ्य मंत्री को छात्र हित के निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share