Baba Bageshwar-Sanjay Dutt: 'हम नहीं बाबा हैं सुपरस्टार…', धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू पदयात्रा में शामिल हुए एक्टर संजय दत्त, बाबा के लिए कही खास बात…

Baba Bageshwar-Sanjay Dutt: छतरपुर। बागेश्वर धाम के ‘पीठाधीश्वर’ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली है. इस बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त भी 25 नवंबर को पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में खजुराहो में आयोजित हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए। दत्त के अलावा नेता कैलाश विजयवर्गीय, द ग्रेट खली भी इस यात्रा में शामिल हुए.
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री और संजय दत्त के बीच अच्छा भाईचारा रहा है. यात्रा में भी दोनों साथ साथ ही नजर आए. इससे पहले भी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों बातचीत करते दिखे थे. संजय दत्त तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अपना छोटा भाई कहते हैं. बागेश्वर बाबा की पदयात्रा में शामिल हुए संजय दत्त ने कहा कि ‘मैं सनातन धर्म में बहुत विश्वास रखता हूं. बाबा भोलेनाथ का भक्त हूं. ये गुरु (धीरेंद्र शास्त्री) तो मेरे छोटे भाई जैसे हैं. ये जहां बोलेंगे मैं वहां जाऊंगा.’ ये हिंदुस्तान हैं. यहां रहने वाले सब हिंदुस्तानी हैं. वो बेशक हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या ईसाई.
इस बातचीत दौरान एक्टर ने आगे कहा- ‘बाबा बहुत बड़े सुपरस्टार हैं. इनके जात-पात के संदेश को हंड्रेड परसेंट आगे बढ़ाऊंगा… जातपात दूर हटाओ बहुत बड़ा मेसेज है. उनका मकसद है अपने देश को बड़ा करना है, भारत को एक करना है.’
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ‘यह बहुत बड़ा मैसेज है… मैसेज तो दूर की बात है आज यहां हमारे भाई और छोटे गुरु हाजिर हुए हूं, लेकिन इतना अच्छा लग रहा है क्योंकि जो आम आदमी से मिल नहीं पता जैसे बड़े-बड़े स्तर के लोग तो वो आज यहां सब से मिलकर बात कर रहे हैं.’
वहीं संजय दत्त ने कहा- ‘मैं बता दूं की मैं आम आदमी से जेल में रहकर मिल चुका हूं उन लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है. हर किसी से प्यार करो सब लोग बहुत अच्छे और प्यारे हैं. हम सब हिंदू हैं, एकजुट रहना चाहिए.

अगर इन्होंने मेरी टिकट लेकर पिक्चर नहीं दिखी होती तो पता ही नहीं चलता कि अच्छी फिल्में क्या होती है. शायद मैं कभी सुपरस्टार संजय दत्त नहीं बनता… सब की इज्जत करना बहुत जरूरी है.’

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ‘ये हमारे भाई हैं इनका हृदय बहुत बड़ा और पवित्र है वह अंदर-बाहर से एक जैसे ही हैं हम तो सनातन के सिपाही हैं हमें सुपरस्टार नहीं बनना है.’ साथ ही उन्होंने अखंड भारत हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए उन्होंने सभी सनातनी प्रेमियों का सहयोग मांगा है. वहीं जब अभिनेता से हिंदुत्व के बारे में बात की तो उन्होंने कहा- ‘जय भोलेनाथ हर हर महादेव.’
