Bareilly Accident News: गलत रास्ते पर ले गया Google Map, अधूरे पुल से नदी में गिरी कार, तीन की मौत

Bareilly Accident News: गलत रास्ते पर ले गया Google Map, अधूरे पुल से नदी में गिरी कार, तीन की मौत

Bareilly Accident News: आजकल कहीं भी नई या अनजान लोकेशन पर पहुंचने के लिए गूगल मैप्स की मदद लेते हैं. गूगल मैप के भरोसे लोग किसी भी जगह पर पहुंच जाते हैं.बस फोन में लोकेशन सर्च करना है और गूगल आपको रास्ता दिखा देता है. उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप की गड़बड़ी से एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमे तीन लोगों की मौत हो गयी. 

जानकारी के मुताबिक़, घटना बरेली को बदायूं से कनेक्ट करने के लिए फरीदपुर थाना क्षेत्र में खल्लपुर गांव के पास बनाए गए पुल पर हुई है. शनिवार देर रात गुरुग्राम से तीन भाई कार में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने फरीदपुर जा रहे थे. कार में मैनपुरी निवासी कौशल कुमार, फर्रुखाबाद निवासी विवेक कुमार और अमित कुमार सवार थे. सभी बरेली से होते हुए गुजर रहे थे. रास्ता पता न होने की वजह से ये लोग गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे थे. 

इसी बीच गूगल मैप ने उन्हें आधे अधूरे पूल का रास्ता दिखा दिया. गूगल मैप को फॉलो करते हुए सभी अधूरे पुल पर चढ़ गए और हादसे का शिकार हो गए. कोहरे के चलते पूल को नहीं देख पाए और नदी के गड्ढे में गिर गए. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

हादसे की सूचना मिलते ही फरीदपुर थाने और बदायूं के दातागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कार को जेसीबी की मदद से नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजन को इसकी सूचना दी गयी है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि हादसा गुगल मैप के चलते हुआ है. मृतकों के फ़ोन में गुगल मैप खुला हुआ था. यह पूल पिछले साल टूट चूका था. लेकिन गूगल मैप पर रास्ता अपडेट नहीं किया गया है. फ़िलहाल घटना की जांच जारी है. 

इस घटना को लेकर निगम और प्रशासन की लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. आरोप है अंडर कंस्ट्रक्शन पुल को बैरिकेडिंग करके बंद नहीं किया गया था और कोई साइन बोर्ड और अवरोधक लगाए गए थे. बैरिकेंटिग की गई होती तो यह नहीं होता. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share